तिरूपतिधाम में पवित्रा महोत्सव
उज्जैन। बड़नगर रोड़ पर हनुमान बाग के सामने तिरूपति धाम में 5 दिवसीय पवित्रा महोत्सव हुआ। स्वामी श्रीकांताचार्य महाराज के सान्निध्य में पवित्रा उत्सव हुआ। पांच दिनों तक दक्षिण भारत से आए हुए आचार्य वैंकटेश भट्टर, अन्ना श्रीनिवास द्वारा सुबह भगवान का अभिषेक, दोपहर से शाम तक हवन किया गया। रोज शाम को भगवान ने झूले पर दर्शन दिए। महोत्सव में दिनेश सुखनंदन जोशी, श्यामसिंह सिकरवार, ओमप्रकाश बियाणी, विजय बांगड़, मनमोहन मंत्री, मनोज तिवारी आदि मौजूद थे।