उज्जैन। राजकुमार सोलंकी को पश्चिम रेलवे जिमनास्टिक टीम के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। सहायक प्रशिक्षक सोमवीर रघुवंशी को नियुक्त किया गया। संस्था सचिव ओपी शर्मा ने बताया परे जिमनास्टिक टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार सोलंकी एवं सहायक प्रशिक्षक सोमवीर रघुवंशी को रतलाम डिविजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मे नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर आरएल वर्मा, ने दोनों प्रशिक्षकों का साफा बांधकर एवं हार फूलों से स्वागत किया। सुनील जाधव, मनोहर शर्मा, एमजी सुपेकर, दिलीप चौहान, नरेंद्र श्रीवास्तव, सरफराज अहमद, श्याम सुंदर पाल, राकेश खींची, अभिषेक चटर्जी, आशुतोष वर्मा, मुकेश यादव, सत्यनारायण सोलंकी, महेंद्र राजपूत उपस्थित थे। संचालन संजय जौहरी ने किया एवं आभार मनोहर शर्मा ने माना।