उज्जैन। गुजराती रामी माली समाज मालीपुरा ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। मुख्य अतिथि कलावती यादव विशिष्ट अतिथि मुकेश भाटी, मुख्य वक्ता राजू सैनी, विशेष अतिथि सतीश गहलोत थे। अध्यक्षता द्वारकाधीश चौहान ने की। इस अवसर पर लगभग 90 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। शिक्षा समिति के संरक्षक अनिल बारोड, विशाल चौहान, दिनेश परमार, पुरुषोत्तम विष्णु ने बताया कि समाज ने कक्षा पांचवी, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक, एमटेक, बीएड, एमएड, समाज की दो बालिकाओं को चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया। संचालन पुरुषोत्तम विष्णु एवं डॉ. संध्या चावड़ा ने किया व आभार अनिल बारोड एवं डॉ. नेहा डोडिया ने माना।