उज्जैन। कुर्मी समाज की बैठक में जितेंद्र सिंह कटियार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। महेंद्र कटियार ने बताया कि 2018 के बाद कुर्मी क्षत्रीय समाज के चुनाव हुए। अध्यक्षता रमेश गौड़, अजीत कटियार, महेश पटेल ने की। इस मौके पर रामचंद्र पटेल, रमेश सिंह गौर, राजकुमार कटियार, महेंद्र कटियार, अजीत कटियार, नरेंद्र सिंह गंगवार, ओमप्रकाश कुमायूं, मदन गोपाल चौधरी, अनिल कटियार, सूरज प्रकाश चौधरी, डॉ राणाप्रताप सिंह पटेल, जगदीश कटियार, प्रभु पटेल, जितेंद्र कुमायूं, सोमनाथ वर्मा, अंजली पटेल पार्षद, छोटू पटेल, कृष्णकुमार पटेल, भूपेंद्र सिंह चंद्रोल, महेश पटेल, सुरेश पटेल, मूलचंद्र पटेल, राजेंद्र प्रसाद पटेल, आशीष कटियार, विजय कुमायूं, आनंद पटेल, भगवान स्वरूप कटियार सहित समाज बंधुओ ने जितेन्द्र कटियार का माला पहनाकर स्वागत किया गया।