उज्जैन। जीवनखेड़ी में प्रेम मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में मां संतोषी की मूर्तियां स्थापित है। मूर्तियों की स्थापना मंदिर में सन 2004 सिंहस्थ के दौरान चार धाम मंदिर के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद के सानिध्य में की गई थी। संस्थापक समाजसेवी डॉ. कैलाश नागवंशी ने बताया उनकी माताजी की स्मृति में पत्नी उषा नागवंशी के सहयोग से खेत पर प्रेम मंदिर गया। रक्षाबंधन के दिन मंदिर के पट खोले जाते हैं। यहां पर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिन बहनों के भाई अथवा जिन भाइयों की बहन नहीं है वह विशेष रूप से यहां पर आते हैं। यह मंदिर साल में ओक बार खोला जाता है।