उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उज्जैन में 18 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर र निगम सभापति कलावती यादव और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल गार्डन व महाविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजेश कुशवाह, नरेश शर्मा, आयुक्त आशीष पाठक, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ महेंद्र कवचे, अपर कलेक्टर अनुकूल जैन एसडीएम अर्थ जैन सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।