उज्जैन।बोहरा महिलाओं ने घर पर छोटे बच्चों के कपड़े बनाए। स्वतंत्रता दिवस पर बोहरा समाज ने बच्चों को कपड़े बांटे। खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने बताया कि सेवाधाम पर तैयब मोहल्ला के आमिल शेख मोहम्मद भाई के नेतृत्व में बच्चों को कपड़े बा3ंटे। इस दौरान तोलोबा उल कुल्लियतील मुमिनिन संस्था के लोग उपस्थित थे। सेक्रेटरी मुस्तफा बुरहानी ने कहा सैयदना साहब की मंशा अनुसार सेवा की जा रही है। इस दौरान सेवाधाम के संस्थापक सुधीर भाई गोयलने आमिल एवं संस्था के लोगों का स्वागत कर सम्मान किया।