उज्जैन। प्रतिभा पल्लवन शिविर शुरु हुआ। आचार्य श्री विद्या सागर ने इंडिया नही भारत बोलो का संदेश दिया। इसके लिए पूरे भारत में प्रतिभा पल्लवन शिविर लगाए जा रहे हैं। 15 अगस्त के विशेष दिवस पर उज्जैन में आर्यिका दुर्लभमती माताजी ससंघ के सान्निध्य में बाल ब्रह्मचारी बहनें डॉ. जितिका दीदी और मोनिका दीदी ने शिविर में क्लास ली। विद्या कुंंभ चतुर्मास समिति ने बताया कि आधुनिक युग में बालिकाओं को पढ़ने और काम करने के लिए अपने परिवार और शहर से काफी दूर जाना पड़ता हैं। उनको सतर्क और सावधान करने के उदेश्य से एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अविवाहित बालिकाओं की क्लास लगाई जा रही हैं जिसमें कुल 110 बालिकाओं की उपस्थिति रही। इसके पहले सुबह 15 अगस्त पर सभी समाज जनों ने झंडा फहराया।