फोटो –
उज्जैन। वीर हनुमान मंदिर कार्तिक चौक के पुजारी पं.जस्सू गुरु को मौन तीर्थ पीठ गंगाघाट पर मौन तीर्थ पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद गिरि ने तुलसी सुमिरन सम्मान दिया। पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया कि मंडल द्वारा उज्जैन सहित देश-प्रदेश के शहरों में धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्सवों में प्रस्तुति दी जाती है।