उज्जैन। होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के संभागीय होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ भगवानदास बैंडवाल, उप निरीक्षक को 39 वर्ष की सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उनका चयन किया गया। बैंडवाल बैरवा समाज के किशनपुरा निवासी केशरदेव परिवार के है।। इस अवसर पर विक्रम वाटिका प्रभात भ्रमण के सदस्य एवं जादौन बेडमिंटन ग्रुप के सरंक्षक डॉ कमलकांत मेहता,, डॉ प्रभात पाराशर, रमेशचंद्र गोयल, डॉ मुकेश जैन, मोतीलाल निर्मल, महेंद्र व्यास, कपिल पंड्या, अरूण पांचाल, आनंद गोराना, गोपाल अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, पंकज प्रताप सिंह पंवार, संजय शाह, गजेद्र जैन, चेतन चौधरी, विशाल चौहान, उषा छजलानी, प्रगति मंगल, राजेंद्र गौड ने बैंडवाल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *