प्रभारी मंत्री से विशेष भोज में चर्चा
उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास तथा रोजगार विभाग राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार )तथा जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने नागझिरी पुलिस लाइन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में विशेष भोजन किया। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया ने उनसे चर्चा की। टेटवाल ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में हम लोग भोजन कर रहे हैं। उन्होंने सभी को अपनी ओर से स्वतंत्रता दिवस कीशुभकामनाएं दीं।
मंत्री ने बच्चों के साथ किया भोजन
इसके बाद मंत्री टेटवाल ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने सभी को भोजन भी परोसा।विशेष भोज में आलू छोले की सब्जी, पूड़ी, खीर, भजिए और सलाद बनाया गया था। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर पूजन किया गया। प्राचार्य प्रमोद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण प्रभारी डीईओ महेंद्र खत्री ने दिया। संचालन विनोद नरवर ने किया और आभार महेंद्र खत्री ने माना।