उज्जैन। बांग्लादेश में चल रहे उपद्रव के दौरान मृत हजारों हिंदुओं की आत्मशांति के लिए भैरव गढ़ रोड पर स्थित बगलामुखी धाम मंदिर में भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत रामनाथ के सान्निध्य में दोपहर 12 से 2 बजे तक 111 ब्राह्मणों के द्वारा तर्पण, विष्णु पूजन के साथ संत, ब्राह्मण भोजन कराया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंदिर में ध्वज वंदन भी होगा।