उज्जैन। कोटिलिंगेश्वर महादेव मंदिर औदिच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला मे पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। अंतिम दिन हजारों लोगो ने शिव के पार्थिव विग्रह बना कर पूजन किया। संयोजक पं. विजय शर्मा ने बताया कि पूर्णाहुति मे भागवताचार्य पं.अखिलेश, निगम सभापति कलावती यादव, पं. शिवनारायण शर्मा, पं. लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, आदि गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। पं. विजय शर्मा ने बताया की अब यह अनुष्ठान अगले साल होगा।