उज्जैन।,मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभागराज्यमंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल 15 अगस्त को दशहरा मैदान में आयोजित ध्वजारोहण करेगें। टेटवाल का सुबह 8.58 बजे आगमन और 9 बजे ध्वजारोहण, सलामी, राष्ट्रगान 9.05 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण, 9.10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सैनानी वशहीद के परिवार एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान। 9:20 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन करेंगे। सुबह 9.40 बजे हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट। 9:55 बजे मध्यप्रदेश गए। 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम,10.15 बजे पुरस्कार वितरण होगा।