उज्जैन। रॉबिनहुड आर्मी स्वतंत्रता दिवस पर अपने सेवा कार्यों में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। वैश्विक स्तर पर काम कर रही इस संस्था के वॉलिंटियर शहर में 15 से 26 अगस्त तक जरूरतमंदों तक भोजन, भोजन सामग्री पहुंचाने का काम किया जाएगा। रॉबिनहुड आर्मी द्वारा 15 अगस्त से ही ‘सिटीज़न कप’ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें निर्धन बस्तियों और सड़कों पर रहने वाले बच्चों के लिए क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट होगा।