उज्जैन। आर्यिका दुर्लभमती माताजी ससंघ 15 अगस्त को पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फ्रीगंज में स्वतंत्रता दिवस एवं सुहाग दशमी पर सुबह 7 बजे से श्रीजी अभिषेक व, शांति धारा के बाद शीतलनाथ मंडल विधान होगा। शाम को राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति होगी। आयोजन के बाद सोधर्म इंद्र एवं नेमी कुमार बने परिवार की ओर से प्रभावना बांटी जाएगी।विद्या कुम्भ चतुर्मास समिति ने समाज में सुहाग दशमी उत्साह और भक्ती भाव के साथ मनानै को कहा है।