उज्जैन। गणेश वैदिक आश्रम, हनुमान मंडल और महाराष्ट्र समाज भवन में सामूहिक मंगला गौर एवं उद्यापन हुआ। जिसमें उज्जैन, मंदसौर, सोनकच्छ, इंदौर, बदनावर, भरूच सहित अन्य शहरों से लगभग 60 परिवारों ने हिस्सा लिया। गणेश वैदिक आश्रम के अध्यक्ष वेद मूर्ति नायक दुराफे ने बताया कि अनुराधा कोरान्ने, दीपाली कोरान्ने, अनुराधा गुमास्ते, अंजली विपट, विभावरी वेरूलकर, शर्मिला रामदासी, अंजली शहागड़कर, परिधि हिंगे ने पूजन, आचार्य दिलीप कोरान्ने, प्रसाद वेरूलकर, गौरांश कोरान्ने, मधु गिरि, विश्वास करहाड़कर, निरंजन बड़े, आशीष खोबेटे, अनिरूध्द पुराणिक, हेमंत पाध्ये, आशीष गिरी, राजेश कोरान्ने इत्यादि ने हवन और पूजन करवाए। इस अवसर पर पुरूषोत्तम नागराज, अरविंद करंदीकर, राजेश सोहनी, अजय विपट, राजेश मुंगी सहित 5सौ से अधिक समाजजन उपस्थित थे।