उज्जैन। वल्लभ वैष्णव मंडल, युवा मंडल एवं महिला मंडल के संस्थापक विट्ठल नागर के नेतृत्व में वन विहार यात्रा में 110 वैष्णवो ने भाग लिया। सपरिवार बोरेश्वर महादेव तथा 24 अवतार मंदिर देपालपुर की यात्रा की। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि नूपुर नीमा द्वारा पंजे से सिक्के उठाओ प्रतियोगिता की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संस्था ने 10 लोगों को सम्मान पत्र माला, शाल, बाबा महाकालेश्वर का प्रसाद एवं महाप्रभुजी का प्रसाद विट्ठल नागर और श्याम महेश्वरी ने भेंट किया। श्याम माहेश्वरी ने सभी को पौधारोपण की शपथ दिलवाई गई ।आभार वल्लभ वैष्णव मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र शाह ने माना।