राजस्व मंत्री ने बैठक लेकर राजस्व महा अभियान-2 की समीक्षा की

उज्जैन । राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान-2 के तहत अविवादित नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करे। राजस्व मंत्री ने समीक्षा बैठक में बंटवारा, नामांतरण, नक्शा तरमीम, ई-केवायसी अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व योजना की समीक्षा कर निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अच्छी प्रगति पर राजस्व मंत्री ने सराहना की।  बैठक में विधायक आगर मधु गहलोत, विधायक सुसनेर भैरोसिंह बापू, संभागायुक्त संजय गुप्ता, सभी राजस्व अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। राजस्व मंत्री ने निर्देश दिए कि पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियो के बैंक खाते आधार से लिंक करें, स्वामित्व योजना मे काम सितंबर मे पूर्ण करें।

राजस्व मंत्री ने समस्या सुनी

राजस्व मंत्री ने बैठक के बाद आवेदन लेकर नागरिकों की समस्याएं सुनी। तहसीलदार को आवेदन सौंपकर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कुंडालिया डेम मे हुई गडबडी मे दोषी पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *