उज्जैन। वीर दुर्गा दास की जयंती समग्र राजपूत समाज ने स्मारक पर मनाई। राजपूत सरदारों ने पूजन अर्चन कर वीर दुर्गा दास की गाथाओ का वर्णन किया। स्मारक के समुचित विकास एवं आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रस्ताव पारित कर प्रशासन से मांग किए जाने का निर्णय लिया। प्राथमिकता के आधार पर स्मारक स्थल तक पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए राज्य शासन से मांग की गई है। संयोजक भरत सिंह हाड़ा ने बताया कि सालभर इस स्मारक पर देश विदेश से अनेक लोग आते हैं। शासन से आग्रह है कि वे इसका उचित संरक्षण करें व पहुंच मार्ग बनावे। जयंती पर कार्तिकेय सिंह पीपलियाहामा, भरत सिंह हाड़ा, राजदीप सिंह राठौड़ व शैलेंद्र सिंह राठौड़ झुमकी, यजुवेंद्र सिंह सिसोदिया छोटा रावला कायथा, महिपाल सिंह चौहान डाबड़ी, प्रह्लाद सिंह सोनगरा रामवासा बंटी बना, गौरव सिंह सेंगर, प्रवीण सिंह राठौड़ भटपचालना, राजेंद्र सिंह चौहान कलेसर, रवींद्रसिंह सोलंकी जलवा, भूपतसिंह पवार कदवाली, कृष्णपाल सिंह झाला कचनारिया, मनोहर सिंह, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, प्रह्लाद सिंह राठौड़, बलदेव सिंह, दिलीप सिंह, वनराजसिंह गांधीनगर गुजरात आदि राजपूत समाजजन उपस्थित थे।