उज्जैन। छत्रपति शिवाजी की इष्ट एवं कुल देवी तुळजा भवानी का मंदिर शिववंशी मराठा समाज व मराठा बंधुओं द्वारा बनाया जाएगा। इस क्रम में तुळजा भवानी मराठा देवस्थान समिति का गठन किया है। एडवोकेट जेआर माहुरकर ने बताया कि नगर में दानदाताओं ने मंदिर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है। मंदिर की भव्यता के लिए देशभर के 10 करोड़ मराठा बंधुओं का सहयोग लिया जाएगा।