उज्जैन। लेफ्टी क्लब ने वर्ल्ड लेफ्टी दिवस राष्ट्र के नाम समर्पित किया। क्लब के साथियों ने शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर
यह जानकारी दी। मनोहर रांगी ने बताया कि वरिष्ठ कवि सुगनचन्द के मुख्य आतिथ्य एवं क्लब संयोजक अजीत पोरवाल, संरक्षक दिनेश जैन हाईकमान, हास्यकवि दिनेश दिग्गज के विशेष आतिथ्य मे शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर किशोर कुमार भाटी, डॉ राजकुमार जोशी, धनीराम रायकवार, राजेश शर्मा, दिनेश विजयवर्गीय अनुजीत पोरवाल, अमित पोरवाल, राजेश त्रिवेदी, मनोज चौरसिया आदि लेफ्टी सदस्य उपस्थित थे। शहीद पार्क पर एक पौधा भी लगाया। इस अवसर पर सुगनचन्द जैन ने लेफ्टी कविता का वाचन किया।