महाकाल के भस्म श्रृंगार स्वरूप में पार्थिव शिवलिंग का पूजन
उज्जैन। हजारी हनुमान मंदिर मक्सी रोड़ पवासा में महाकाल के भस्म श्रृंगार स्वरूप में पार्थिव शिवलिंग पूजन रुद्राभिषेक हुआ। संतों के लिए महाप्रसादी रखी थी जिसमें नगर के सभी संत, महंत शामिल हुए। सेवा भारती की बच्चियों के लिए कन्या भोज भी हुआ। श्रीमहंत काशी दास एवं महंत परमेश्वर दास त्यागी ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण किए। उनका पूजन किया।