उज्जैन। महाकालेश्वर की श्रावण में निकली चौथी सवारी में सीधी के जनजातीय कलाकार आए। परंपरानुसार महाकालेश्वर की सवारी धूमधाम से निकली। पालकी में चन्द्रमोलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, बैलगाडी में गरूड पर शिव तांडव एवं बैलगाडी में नंदी पर उमा-महेश के स्वरूप में विराजमान होकर महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकले।
सवारी निकलने के पहले सभामंडप में वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महाकाल का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, राजपाल सिसोदिया, ओम जैन, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे। महाकालेश्वर की सवारी में सीधी जिले के जनजातीय कलाकारों की लोक नृत्य घसिया बाजा की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा। कलाकारों ने बंडी, पजामा, कोटी, वेषभूषा धारण कर गुदुम बाजा, डफली, शहनाई, टिमकी, मांदर, घुनघुना वाद्य यंत्र पर प्रस्तुति दी।