उज्जैन। बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाने के लिए भारत सरकार को शीघ्र ही सख्त रवैया अपनाए। यह प्रस्ताव संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पास किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से अविलंब इस मामले में निर्णय कर निर्णायक कार्रवाई का अनुरोध किया गया। महामंत्री आशुतोष मीणा व राजेश व्यास ने बताया कि बैठक में पं. श्याम पंचोली ने प्रस्ताव रखा। समर्थन मनोज शर्मा, रितेश खाबिया व वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने किया। बैठक में दो अन्य प्रस्ताव भी पास किए गए ।