उज्जैन। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य ऋषि कुमार यादव ने पोस्टमैट्रिक कन्या छात्रावास महानंदा नगर एवं पोस्टमैट्रिक बालक छात्रावास लालपुर का निरीक्षण किया। उन्होने छात्रावासों के उन्नयन के लिए किए जा रहे कामों के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। छात्रावासों में मेस, वाईफाई आदि के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। यादव ने छात्रावास में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष जताया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा छात्रावासों के अधीक्षक मौजूद थे।