उज्जैन। बैडमिंटन चैंपियनशिप में उज्जैन के अभिराम जायसवाल और रीधान गुंजाल का चयन हुआ। जायसवाल ने जीता सिल्वर व, रिधान गुंजाल सिंगल्स में भी रहे उपविजेता रहे। भोपाल में हुई सीआईएससीई बैडमिंटन चैंपियनशिप में रिधान गुंजाल और अभिराम जायसवाल ने सिल्वर मेडल जीता। रिधान गुंजाल सिंगल्स में भी उपविजेता रहे। कोच योगेश बंदेवार ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी 16 अगस्त से नेशनल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की ओर से खेलेंगे।