उज्जैन। संत निरंकारी मिशन ने अखिल भारतीय स्तर पर पिछले तीन वर्ष से प्रोजेक्ट वन नेस वन अभियान के तहत सुदीक्षा महाराज की कृपा से 6 सौ से अधिक स्थानों पर मिनी फारेस्ट क्लस्टर के रूप में पौधारोपण किया। निरंकारी मिशन की उज्जैन ब्रांच ने विक्रम यूनिवर्सिटी प्रांगण में पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की खरपतवार की सफाई की एवं नए पौधे लगाए। वृक्ष मित्र संस्था के अनुभवी सदस्यों ने मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया। पौधारोपण के बाद सत्संग भी हुआ। इन्चार्ज त्रिलोक बेलानी ने विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन, वृक्ष मित्र संस्था के सहयोगियों, एवं मिशन के अनुयायियों का धन्यवाद व्यक्त किया।