उज्जैन। गुरु सांदीपनि तपस्थली में स्थित सर्वेश्वर महादेव का भांग एवं मेवे के साथ फूलों से श्रृंगार किया गया। पं. राहुल व्यास के अनुसार सर्वेश्वर महादेव मंदिर में आकर्षक सज्जा की गई। रविवार को बड़ी संख्या में भक्तों ने महादेव के दर्शन कर धर्मलाभ लिया।