उज्जैन। श्रावण के चौथे सोमवार को महाकाल की सवारी निकलेगी। बैलगाड़ी पर नंदी पर विराजमान होकर उमा-महेश स्वरूप में महाकाल भक्तों को दर्शन देंगे। पालकी में महाकालेश्वर चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे। सभामंडप में विधिवत चंद्रमोलेश्वर का पूजन-अर्चन होगा। मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी को सलामी देंगे। उसके बाद परंपरागत मार्ग से होते हुए सवारी रामघाट पहुचेगी। पूजन-अर्चन के बाद सवारी निर्धारति मार्गों से होते हुए पुनः महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *