उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य हो रहे हैं। उन्होने श्योपुर जिले के विजयपुर से लाड़ली बहनों के खातों में 1897 करोड़ रूपए की राशि के सिंगल क्लिक से अंतरित की। इसमें लाड़ली बहना योजना राशि के 1250 रूपये के अतिरिक्त 250 रूपये की राशि मुख्यमंत्री भैया का
रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को उपहार है। साथ ही उज्ज्वला योजना अंतर्गत बहनों को 52 करोड़
रुपए की अनुदान राशि भी अंतरित की गई। स्व-सहायता समूह की बहनों को 10 हजार 3सौ करोड़ की
ऋण राशि वितरित की गई है। विजयपुर में स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन, श्रावण उत्सव में बहनों ने अपने
भाई मुख्यमंत्री को वैदिक राखी भेंट की।