उज्जैन। हजारी हनुमान मंदिर मक्सी रोड़ पवासा में पार्थिव पूजन में रुद्राभिषेक में महाकाल के मन-महेश स्वरूप का श्रृंगार किया गया। वरूण पूजन, शिव पंचायतन पूजन किया गया। इस रूद्राभिषेक में 11 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। भक्तों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का उत्साह, था। श्रीमहंत काशी दास एवं महंत परमेश्वरदास त्यागी ने बताया कि अनुष्ठान में महंतों व श्रीमहंतों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।इस दौरान सीताराम दास, जगदीश दास, श्रीमहंत हरिओम दास, राधे राधे बाबा, श्रीमहंत रामगोपाल दास, पवन दास, हरि दास, महामंडलेश्वर कृष्ण दास, महावीर दास श्रीमहंत भक्ति दास, रामचरण दास,, महंत बालक दास आदि मौजूद थे।