उज्जैन। विभाजन विभिषिका दिवस 14 अगस्त तक के लिए प्रधान डाकघर में प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रवर अधीक्षक एसके ठाकरे व सेवाधाम आश्रम के सुधीर भाई गोयल ने किया। जनसंपर्क निरीक्षक रविंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में विभाजन के समय की घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है। गोयल ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। प्रदर्शनी 11 से 14 अगस्त तक सुबह 8 से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए देवास गेट प्रधान डाकघर में लगाई गई है।