उज्जैन। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष नशे के विरूद्ध एनएमबीएओ उत्सव विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र के तहत देशव्यापी जन-जागरूता कार्यक्रम 12 अगस्त से किया जाएगा। इसके अनुसार स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 12 अगस्त को सुबह 9 बजे शपथ ली जाएगी। सभी गतिविधियों को एनएमबीए एप में केप्चर किया जाएगा।