उज्जैन। श्रैयांसनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में साध्वीश्री डॉ. अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा तीन के सान्निध्य में नवकार मंत्र तप आराधना शुरु हुई। श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि साध्वीश्री के सान्निध्य में अनेक तप आराधनाएं चल रही हैं। इसी क्रम में लगभग सौ आराधकों ने नवकार मंत्र तप आराधना की है। यह 11 से 19 अगस्त तक चलेगी। प्रतिदिन सुबह पूजन, भक्तांबर पाठ, गुरूगुण इक्कीसा, नवकार मंत्र का जाप किया जाएगा। साध्वीश्री के प्रतिदिन सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक प्रवचन हो रहे हैं। श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, कपिल सकलेचा, राजमल चत्तर, चातुर्मास समिति अध्यक्ष विजय गादिया, संजय सकलेचा, राजेश पगारिया, अतुल चत्तर, परिषद अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा, आनंद चत्तर, तरूण अध्यक्ष यश सकलेचा, ऋषभ चत्तर, महिला परिषद अध्यक्ष सुशीला सकलेचा, लक्ष्मी आंचलिया, बहु परिषद अध्यक्ष मंगला डागी, रेखा चत्तर आदि ने काक्रक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।