उज्जैन। खुले प्लाटों पर गंदगी करने, कचरा फेंकने एवं कचरा जलाए जाने पर नगर निगम जुर्माना करेगा। यह निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने दिए है। महापौर ने शिप्रा विहार कॉलोनी के रहवासियों की मांग पर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने बताया कि कॉलोनी में कई खुले प्लाट एवं मैदान है जहां पर आसपास के रहवासी कचरा फेंकते हैं। महापौर ने समस्या के समाधान के लिए आयुक्त आशीष पाठक से चर्चा की।