उज्जैन। सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह सिंधु जागृत समाज करेगा। इस संबंध में बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया कि सिंधु प्रतिभा सम्मान 1 सितंबर शाम 4 बजे होगा। समाज के मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया संयोजक महेश गंगवानी मनोनीत किए गए। डॉ. मीना वाधवानी, रमेश गजरानी सहसंयोजक रहेंगे। प्रतिभा सम्मान समिति में संजय लालवानी, वीर कुमार मामनानी, डॉ सुनील खत्री, राजकुमार परसवानी, पुरुषोत्तम राय सिंघानी, मुकेश शेवारामानी, विजय भागचंदानी, तुलसी राजवानी, पुष्पा कोटवानी, स्वाति गजरानी रहेंगे। बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने गंगवानी का स्वागत किया। बैठक में महेश परियानी, संतोष लालवानी, रमेश राजपाल, रमेश समदानी, प्रताप रोहेरा, तीरथ दास रामलानी, जवाहर सनमुखानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।