उज्जैन। साउथ एशियन ट्रेडीशनल लाठी स्पर्धा भूटान मे नगर के 47 खिलाड़ियों ने भाग लिया। श्रीनगर गणेश गतका अखाड़े के अध्यक्ष अनिल धर्म एवं सचिन पवन पवार ने बताया रजनी नरवरिया, विजय दीक्षित रीता नरवरिया के नेतृत्व मे खिलाड़ियों ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीते। सभी खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन पर पेरेंट्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। श्रीनगर गणेश अखाड़े के अपूर्व धर्म, अनुष्का धर्मेंद्र मौजूद थे।अखाड़े के खिलाड़ियों ने पहली बार विदेश की प्रतियोगिता मे भाग लिया। कोच पवन पवार, यश गहलोत, शुभम गहलोत, केतन गहलोत, आशीष चौहान, आशीष बैरागी आदि उपस्थित थे।