उज्जैन। श्री हजारी हनुमान मंदिर मक्सी रोड़ पवासा में पार्थिव शिवलिंग पूजन में रुद्राभिषेक किया गया। दिनभर पूरा पांडाल भक्तों से भरा रहा। अभिषेक में भी जोड़े से कई भक्त बैठे। श्रीमहंत काशी दास एवं महंत परमेश्वर दास त्यागी ने बताया कि परमाध्यक्ष श्री टीला द्वारा गाद्याचार्य मंगलपीठाधीश्वर माधवाचार्य, महंतों व श्रीमहंतों ने पूजन किया। इस दौरान सीताराम दास, जगदीश दास, श्रीमहंत हरिओम दास, राधे राधे बाबा, रामगोपाल दास, पवन दास, हरि दास, महामंडलेश्वर कृष्ण दास महावीर दास, श्रीमहंत भक्ति दास, रामचरण दास, महंत बालक दास, महंतश्री लक्ष्मण दास सहित बड़ी संख्या में संत महंत, भक्तों ने पूजन किया। 13 अगस्त तक रोज सुबह 8.30 बजे से संत, महंत एवं भक्त पूजन रुद्राभिषेक करेंगे।