उज्जैन: नगर निगम ने गिराऊ भवनों को हटाया। आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश अनुसार जोन-3 में हठीली हनुमान मंदिर के पीछे जर्जर एवं गिराऊ भवन एवं चौबीस खंबा माता मंदिर सवारी मार्ग स्थित रजक धर्मशाला के पास स्थित जर्जर भवन को हटाया गया। उपायुक्त संजेश गुप्ता, भवन अधिकारी दीपक शर्मा, जोनल अधिकारी डीएस परिहार, भवन निरीक्षक राजेंद्र रावत एवं नगर निगम रिमूवल गैंग मौजूद थी।