उज्जैन। जज़्बा सोशल फाउंडेशन के कला सम्मान में रफ़ी के गाए गाने गूंजे।संस्था के सरफ़राज़ कुरैशी ने बताया उज्जैन एवं आस-पास के लोग मौजूद थे। संस्था के ज़मीर उल हक और नईम खान ने बताया कि प्रथम सत्र में सभी पंजीकृत कलाकारों ने गाना गाया। संचालन समीर उल हक़ ने किया। हारुन नागोरी और अरशद ख़ान ने बताया कि स्वागत भाषण अध्यक्ष सरफ़राज़ कुरैशी ने दिया। सरफ़राज़ कुरैशी और नईम ख़ान ने बताया मुख्य आकर्षण रफी के गानों को ग़ैर व्यवसायिक रूप से गाने का था।