उज्जैन। इंपीरियल होटल को आकार एक्सीलेंस अवार्ड मिला। सय्यद असद अली ने बताया कि आकार एक्सीलेंस अवार्ड दिल्ली एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में हुआ। सय्यद आमिर अली को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया गया। अवार्ड मिलने पर सैयद अबीद अली मीर, शकेब अख्तर कुरैशी, जुल्फेज अली जाफरी, कमर अली, इसराइल खान मंसूरी, रजाक खान, गुलजी खान, अहताद अंसारी, जावेद हसन, सैयद शाहनवाज अली, सैयद उबेद अली, बरकत शेख, खालिद खान, अनवर खान ने शुभकामनाएं दी।