उज्जैन। शासकीय धंवंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं औषधालय करोहनने ग्राम गोंदिया में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया। जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक ने बताया कि शिविर में 114 रोगियों की जांच की गई। इस मौके पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, संधिवात, गठियावात, अर्श रोग, परिकर्तिका, त्वचा रोग एवं पाचन संस्थान के रोगों का उपचार किया गया। उद्घाटन सरपंच रेखा पदम चौधरी ने किया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.जितेंद्र जैन ने भाग लिया। उन्होने बताया उज्जैन और उज्जैन के आसपास लगभग 23 प्रजाति के सर्प मिलते हैं। इनमें मात्र छह प्रजाति के सर्प ही जहरीले होते हैं। यदि सांप ने काट लिया है तो उसे घबराने की बजाय जल्द से जल्द पहचान कर इलाज शुरु करें। गांव के सचिव
प्रकाश चंद्र सोनार्थिया, सहायक सचिव ओम चौधरी, नागरिक बालकृष्ण नागर, मदन लाल पटेल, महेंद्र देठलिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।