उज्जैन। श्रैयांसनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वीश्री डॉ. अमृत रसा श्रीजी दि ठाणा तीन के सान्निध्य में नेमीनाथ भगवान का जन्मकल्याणक मनाया गया। श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि जैन ओसवाल धर्मशाला नयापुरा में गिरनार पर्वत बनाया गया। इस अवसर पर बहु परिषद एवं महिला परिषद ने आकर्षक साज सज्जा की। भगवान की अष्टप्रकारी पूजा की। चावल से बधाया गया।