उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित ग्राम भेरूपुरा में नाग पंचमी पर तेजाजी की आरती की गई। मंदिर पर आरती में ग्रामीण लोग शामिल हुए। रमेश माली ने बताया कि ग्राम में नागचंद्रेश्वर मंदिर स्थापित है। नाग पंचमी पर सभी ने मिलकर मंदिर पर आरती की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सांप और बिच्छू काट ले तो यहां पर अर्जी लगाने से उसका जहर शरीर में नहीं फैलता है।