उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में नाग पंचमी पर नागचंद्रेश्वर के पट खोले गए। जिला प्रशासन, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं जिला पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की गई थी। महाकालेश्वर मंदिर के द्वितीय तल पर नागचंद्रेश्वर का 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनित गिरी ने पूजन किया गया। पूजन में संभागायुक्त डॉ.संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन ,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह,एसपी प्रदीप शर्मा, प्रशासक मृणाल मीणा एवं अन्य अधिकारी सपरिवार मौजूद थे।

प्रशासन द्वारा की गई सुगम दर्शन व्यवस्था

साल में एक बार खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए हर श्रद्धालु लालायित था। प्रबंध समिति तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने  दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके हरसंभव प्रयास किए। सुगम दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं का लाभ लाखों दर्शनार्थियों ने लिया।  कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, प्रशासक मृणाल मीना सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम से सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *