उज्जैन। अजाक्स ने आदिवासी समाज की रैली का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष डॉ आरएल परमार ने टावर चौक पर स्टेज लगाकर अजाक्स ने रैली का स्वागत किया। सभी आदिवासी भाई-बहन, बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में एकत्रित होकर पैदल चल रहे थे। इस मौके पर डॉ. कनिया मेड़ा, शांतिलाल चौहान, नारायण मुवेल, कैलाश चौहान, चंपालाल अहोरिया, अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी, डीएल भीलवाड़ा आदि उपस्थित थे।