उज्जैन। अगस्त क्रांति की 167वीं वर्षगांठ व भारत छोड़ो आंदोलन की 82 वीं वर्षगांठ पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने बताया शहीद पार्क पर शहीदों के चित्र पर पुष्प वर्षा की। सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने बताया कि सोसाइटी ने अभिव्यक्ति मंच पर अगस्त क्रांति की 167 वीं वर्षगांठ भारत छोड़ो आंदोलन की 82 वर्षगांठ पर सोसाइटी ने देश और दुनिया के बड़े क्रांति आंदोलन में मातृभूमि के लिए शहीद हुए सभी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गायक हरीश तिवारी ने गीतांजलि अर्पित की। प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल ने शहीदों को याद किया। समाजसेवी इकबाल उस्मानी ने भी शहीद क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। कहा 10 अगस्त 1857 को मंगल पांडे की क्रांति की चिंगारी तात्या टोपे, नाना साहब, सिकंदर बक्त, रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई बहादुर शाह जफर से होती हुई बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु राम प्रसाद बिस्मिल ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला, मोहम्मद अली जौहर, गणेश शंकर विद्यार्थी, खुदीराम बोस, मोतीलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ राजेंद्र प्रसाद, खान अब्दुल गफ्फार खान एवं अनगिनत क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तक पहुंची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हम 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए।