उज्जैन। लायंस क्लब ने आचार्य करपात्रीजी की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर की नर्सरी के भैया बहनों के लिए 46 इंची स्मार्ट टीवी भेंट किया। क्लब के अध्यक्ष भूषण नाइक, शिव बंसल, अरविंद गुमास्ते उपस्थित थे। समिति के सदस्य अनुराग जैन, पीडीजी भगवानदास एरन एवं कोषाध्यक्ष भूषण नाइक ने मार्गदर्शन दिया।क्लब के सदस्यों में कांतिलाल जैन, डॉ. प्रेम गोयल, डॉ. विशाल मजूमदार, रमेश परवल, राजेंद्र सिरोलिया, शैलेंद्र मित्तल, ऋषिराज सिसोदिया, अभय सेठिया, रविंद्र पेंढारकर, गोपाल महेश्वरी, ओपी तोतला और विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित थे। अभय सेठिया ने तत्काल चार छात्रों की फीस अपनी ओर से देने की इच्छा जताई। राजेंद्र सिरोलिया ने बिस्किट के पैकेट दिए।