उज्जैन। जिला स्तरीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों ने एचआर सेल्स माकेटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर, ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाईजर सुपरवाईजर आदि पदों के लिए साक्षात्कार लिए। रोजगार मेले मे 375 आवेदकों ने भाग लिया। 135 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।